यूपी। कहते है जहां चाह वहाँ राह इस पंक्ति को आत्मसात कर कोरबा जिला के होनहार युवा नेता सोनभद्र विधानसभा में पसीना बहा रहे है । सपा प्रत्याशी विजय सिंह गौड़ को चुनाव जिताने जोर लगा रहे है।
बता दें कि सपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद इन दिनों यूपी चुनाव में पार्टी के लिए जंसमपर्क कर लोगो को समाजवादी पार्टी को चुनाव जिताने की अपील कर रहे है। आपको बताते चले कि इस विधानसभा सपा के पक्ष में बने माहौल से नेताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए लगातार जंसमपर्क कर रहे तनवीर सोनभद्र के 403 विधानसभा दुद्वि में सपा प्रत्याशी विजय सिंग गौड़ के चुनाव प्रचार कर वोट देने की अपील कर रहे हैं।