अंकारा/इस्तांबुल। तुर्की ने अपना नाम बदलकर तुर्किए कर दिया है। राष्ट्रपति रेचेप तैय्पप एर्दोआन (President Recep Tayyip Erdogan) ने अपने देश का नाम क्यों बदला है ये जानकर आप हैरान हो सकते हैं। दरअसल कैंब्रिज डिक्शनरी (Cambridge dictionary meaning Turkey or Turkey) में टर्की या तुर्की का अर्थ पराजित या बेवकूफ होता है।
बता दें कि राष्ट्रपति रेचेप तैय्पप एर्दोआन को ये रास नहीं आया कि उनके देश का नाम तुर्की (तुर्की में लोग अपने देश को टर्की कहते हैं) टर्की नामक एक चिड़िया से मेल खाता है। दरअसल टर्की चिड़िया का नाम तुर्की के नाम पर ही रखा गया है, इन पक्षियों को सबसे पहले तुर्की से यूरोप लाया गया था।
इसी वजह से राष्ट्रपति रेचेप तैय्पप एर्दोआन ने अपने देश का नाम बदलकर तुर्की से तुर्कीए कर दिया है।एर्दोआन का कहना है कि ये नाम तुर्की के लोगों की संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व और अभिव्यक्ति है।
बीते दिन संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की का नाम बदलकर तुर्किए (Turkiye) करने के फैसले को मंजूरी दे दी, तुर्की को अब तुर्किए नाम से जाना जाएगा। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन ने पिछले दिसंबर में अपना रिब्रांडिंग कैंपेन चलाया था। तब देश का नाम बदलने को लेकर एर्दोआन ने कहा था कि तुर्किए तुर्की के लोगों की संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व और अभिव्यक्ति है।