थाना गंडई पुलिस गांव गांव में चलाया निजात व साइबर जागरूकता, ग्रामीणों की मिली सराहना

0
314

गंडई/राजनांदगांव। नारकोटिक्स ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को गंडई पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।

राजनांदगांव जिला के पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह, ओएसडी अंकिता शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के मार्गनिर्देशन पर थाना गंडई क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस टीम के द्वारा थाना गंडई क्षेत्र में लगातार निजात अभियान चलाया गया।

अभियान में ग्राम ढाबा,देवपुरा, कांशीटोला ,में ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों, को नशीली पदार्थ गांजा, टेबलेट, सिरप, सुलेशन एवम अवैध नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में बताकर जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया साथ ही सायबर से संबंधित ठगी, धोखाधड़ी के संबंध में अवगत कराया गया एवम जागरूक रहने बताया गया।

निजात अभियान के तहत थाना गंडई क्षेत्र में पोस्टर, पाम्पलेट एवम वाल पेंटिंग कर आमजन को नारकोटिक्स,ड्रग्स एव। अवैध नशे की खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं इस अभियान को ग्रामवासियों द्वारा काफी सराहा गया।