दोस्त ने अपनी ही साथी की हत्या…वजह बिरयानी, आरोपी गिरफ्तार

0
36

अंबिकापुर– पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। यहां आए दिन हत्या, चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर से सामने आया है। जहां दोस्त ने अपनी ही एक साथी की हत्या कर दी। अब पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 10 अक्टूबर को दो दोस्तों के बीच बिरयानी को लेकर विवाद हुआ था। साथी के अकेले बिरयानी खा लेने से नाराज था। जिसके बाद युवक की पिटाई कर दी थी।

घटना के बाद अब युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर सनसनी का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।