नरेंद्र देवांगन समेत अन्य पार्षदों ने तीर्थ यात्रियो को अयोध्या के लिए किया रवाना

0
74

The duniyadari कोरब। नरेंद्र देवांगन समेत अन्य पार्षदों ने तीर्थ यात्रियों की बस को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य कार्यालय साकेत भवन से 36 तीर्थ यात्रियों का दल श्री अयोध्याधाम के लिए रवाना हुआ,  निगम के जनप्रतिनिधियों ने यात्री बस को रवाना किया तथा श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्याधाम रवाना होने वाले इन तीर्थ यात्रियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, मुकेश राठौर, निगम के उपायुक्त पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, प्रकाश अग्रवाल, अनिल मिश्रा, अनिल यादव, मंजू सिंह, कृति चौहान आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।