RO - 12460/ 2

कोरबा। नेशनल हाइवे पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाली में भवन-उपकरण तो पर्याप्त हैं, पर अब विशेषज्ञों को लेकर संसाधन कुछ बेहतर करने की जरूरत है। यहां हुई जीवन दीप समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब यहां दंत परीक्षण, एक्स-रे, पैथोलॉजी, सोनोग्राफी व अन्य जांच के लिए मरीजों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ की कमी भी जल्द दूर कर लिए जाने की बात कही गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में स्वास्थ्य सुविधाओं की देखरेख के लिए गठित जीवनदीप समिति की बैठक गत दिनों स्वास्थ्य केंद्र सभागार में हुई। जिसमें मरीजों को न्यूनतम शुल्क में अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई मरीज हितैषी निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार नरेंद्र कंवर ने की। बैठक में विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, पार्षद सोना ताम्रकार विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएल रात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अस्पताल में आरओ वाटर ट्रीटमेंट, सीसीटीवी कैमरा, मरीज के परिजनों के लिए शेड निर्माण, इन और आउट गेट निर्माण, कैटल टेप निर्माण, आयुष्मान भारत का आय का कार्य कराने हेतु अनुमोदन किया गया। सफाई कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के लिए भी बात हुई। साथ ही एनक्यूएसएस का चेक लिस्ट के आधार पर कार्य करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। खासकर राष्टÑीय राजमार्ग पर होने से इस अस्पताल की महत्ता व उपयोगिता कई गुना बढ़ जाती है। मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं से हताहत लोगों के लिए उपचार की त्वरित सुविधा यहां मिल पाती है। पर्याप्त उपकरणों के होने से उनका अपेक्षित इलाज हो सकता है। इसके अलावा एनएच पर होने से पड़ोसी जिलों या दीगर राज्यों से रायपुर-बिलासपुर के बड़े अस्पताल रेफर होने वाले मरीज यात्रा के दौरान आपात स्थिति निर्मित होने पर इस अस्पताल में आकर चिकित्सकीय मदद प्राप्त कर सकते हैं, जो उनके जीवन की रक्षा के लिए अहम है। इस लिहाजा से भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली की सुविधाओं में विस्तार के साथ हर मुमकिन संसाधन की जुगत जरूरी हो जाता है। इस दिशा में शासन-प्रशासन का प्रयास सतत जारी है। हॉस्पिटल में कैंटीन का न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है। वाहन पार्किंग के लिए भी शुल्क लेने के निर्देश दिए गए हैं। जीवनदीप समिति के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। अस्पताल परिसर के चारों ओर सीसी सीमेंट कंक्रीट कार्य नगर पंचायत द्वारा कराए जाने और अस्पताल परिसर का डामरीकरण, सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति हेतु एसईसीएल और डीबीएल कंपनी से कराने तहसीलदार कंवर ने भरोसा दिलाया। उम्मीद जताई गई कि बैठक में चर्चा उपरांत हुए निर्णय से लोगों को राहत मिलेगी।

विशेषज्ञ के अभाव में सर्व सुविधा युक्त जिम में लाखों के अत्याधुनिक उपकरण उपयोगहीन

बैठक में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों व अफसरों ने इस बात पर प्रमुखता से चर्चा की। सर्व सुविधा युक्त जिम होने के बावजूद मरीजों को फिजियोथैरेपी की सुविधा नहीं मिल पाने पर नाराजगी जताई गई। जिममें लाखों रुपए की अत्याधुनिक मशीन खराब हो रही है, लेकिन फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति नहीं होने से इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ की भर्ती करने का निर्णय लिया गया। दवा वितरण हेतु फार्मासिस्ट की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा हुई।