Saturday, July 27, 2024
Homeदेशनौकरी वाली दिवाली, धनतेरस के दिन मोदी ला रहे 10 लाख  नौकरी, ...

नौकरी वाली दिवाली, धनतेरस के दिन मोदी ला रहे 10 लाख  नौकरी,  75 हजार अपॉइंटमेंट लेटर के साथ लॉन्चिंग

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले डेढ़ साल में यानी दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इस मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव की लॉन्चिंग वे दिवाली से पहले धनतेरस के दिन यानी 22 अक्टूबर से करेंगे।

75 हजार अपॉइंटमेंट लेटर के साथ लॉन्चिंग

इस दिन 75000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाएगा। PM इस दौरान इन युवाओं से वर्चुअली बातचीत भी करेंगे। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है।

PMO के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में 38 मंत्रालयों/विभागों में मैन पावर की समीक्षा की थी। जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी सरकार अगले डेढ़ साल में यानी 2023 दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां मुहैया कराएगी। ये सभी भर्तियां UPSC, SSC, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हो रही हैं।

0-कहां से आएंगी 10 लाख नौकरियां

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि 10 लाख नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों के जरिए भरी जाएंगी। अभी ग्रुप ए (गजेटेड) कैटेगरी में 23584, ग्रुप बी (गजेटेड) कैटेगरी में 26282, वहीं ग्रुप सी की नॉन गेजेटेड कैटेगरी में 8.36 लाख पोस्ट खाली हैं।

अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (नॉन गेजेटेड) के 39366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और गृह मंत्रालय में ग्रुप सी नॉन गेजेटेड कैटगरी के तहत 1.21 लाख पद खाली हैं।

0-इन पदों पर की जाएंगी भर्ती

PM Modi, Sarkari Naukri:  PM के इस मेगा जॉब कैंपेन के तहत रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) , सीमा शुल्क और बैंकिंग, सशस्त्र बल कर्मी, सब-इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सहित 38 विभागों में देशभर से चुने गए युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments