इन दिनों सोशल मीडिया में ‘पतली कमरिया’ गाने पर रील्स काफी ज्यादा वायरल हो रही है. लोग इस गाने पर वीडियो बनाकर धड़ल्ले से अपलोड कर रहे हैं. अब इसमें यूपी पुलिस भी ठुमके लगाने से पीछे नहीं रही. एक ऐसा ही मामला प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से सामने आया हैं. यहां ड्यूटी में तैनात कुछ महिला सिपाहियों को ठुमके लगाने महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे ‘पतली कमरिया’ गाने पर बनाई गई रील के चलते महिला पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं.
अयोध्या में तैनात चार महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया…
सूत्र बताते हैं कि 3 महिला सिपाही गाने पर झूम रही थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है… pic.twitter.com/SeckJpPjUS
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 14, 2022
दरअसल अयोध्या में रामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात चार महिला पुलिसकर्मियों ने ‘पतली कमरिया’ गाने पर रील बनाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब इस पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चारों को लाइन हाजिर कर दिया है.
इन महिलाओं को किया गया लाइन हाजिर
जिन महिला पुलिसकर्मियों का रील वायरल हो रहा है ये 7 दिसंबर का बताया जा रहा है. इनका नाम कोतवाली अयोध्या की कविता पटेल, कुमारगंज की कामिनी कुशवाहा, तारुन थाना की कशिश साहनी व गोसाईंगंज थाना की संध्या सिंह है.