नई दिल्ली। स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने खिताबी मुकाबले में हमवतन मालविका बंसोड़ को सीधे गेमों में मात दी। सिंधु ने फाइनल में मालविका को 21-13, 21-16 से हराया।

लखनऊ में खेले गए इस फाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु ने 35 मिनट में जीत दर्ज की। कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिंधु को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

  • RO12618-2