पुलिस कप्तान ने सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक को सस्पेंड किया, आरोप है कि बेटे को कार्रवाई से बचाने की डील पर रिश्वत की डिमांड

0
34

कोरबा- यह मामला कोरबा जिले का है, जहां एससपी सिद्धार्थ तिवारी (IPS) ने एक प्रकरण में 2 लाख 40 हजार रुपए मांगने की शिकायत पर दीपका थाना के सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र कोरबा रहेगा। नियमानुसार आनुषांगिक भत्ता मिलता रहेगा। इसके पहले मारपीट के मामले में दीपका थाना के दो एएसआई को निलंबित किया था।

एसपी ने निलंबन आदेश में बताया है कि 10 सितंबर को खुसरूडीह विजय नगर निवासी अर्जुन दास कुलदीप ने शिकायत-पत्र दिया था। इसमें कहा था कि प्रकरण में रफा-दफा करने के एवज में दीपका थाना के एएसआई परमेश्वर राठौर व प्रभारी ने उसके बेटे को बुलाकर 2 लाख 40 हजार की राशि ली है।

शिकायतकर्ता की गंभीरता को देखते हुए दर्री सीएसपी से जांच कराई। जांच प्रतिवेदन में दीपका थाना का फुटेज 2 सितंबर का सीसीटीवी फुटेज देखने पर सहायक उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे और नगर सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध होना पाया। इसकी वजह से दोनों को निलंबित कर दिया है।

इसके पहले गेवरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बाइक सवार युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। इसे रोकते हुए सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह और खगेश राठौर ने सबक सिखाया था।

लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था। बाद में दोनों को युवक के साथ मारपीट के मामले में निलंबित कर दिया। एसपी हर कार्य को गंभीरता से ले रहे हैं। जो भी शिकायत मिल रही है, उसकी जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है।