पुलिस की मौजूदगी में DJ पर दूल्हे के लिए बजा ”नायक नहीं खलनायक हूं मैं”, जमकर हुआ डांस

0
313

lमंदसौर। शादियों का सीजन लोगों के घरों में खुशियां लेकर आता है, लेकिन समाज की रूढ़िवादी सोच का असर शादियों में भी देखनो को मिलता है. मध्य प्रदेश के कई जिलों से इन दिनों दबंगों द्वारा दलित दूल्हे की बारातें घोड़े पर नहीं निकाले जाने से रोकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश के मंदसौर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

पुलिस के साए में निकली बारात
सोमवार को सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बापच्या में दलित दूल्हे की बारात को गांव में निकलने से रोकने की कोशिश की. मामला की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में बारात गांव में निकली.

नायक नहीं खलनायक हूं मैं
बारात में लोगों ने जमकर डांस किया, इस दौरान युवक नायक नहीं खलनायक हूं मैं गाने पर जमकर थिरके, गौर तलब है की यह पहला मामला नहीं है, पहले भी जिले के ग्रामीण अंचल में दबंगों द्वारा दलितों की बारात रोके जाने के कुछ मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज भी किया है और पुलिस की उपस्थिति में ही बारात को निकाला जा सका.

दूल्हे के भाई का आरोप है की गांव के दबंग बारात को गांव में से नहीं निकलने दे रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस की उपस्थिति में ही बारात निकाली गई. वहीं मामले को लेकर सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया की दूल्हे जुझार नायक की बारात रोके जाने जैसा कोई मामला नहीं है, विवाद की सूचना ग्राम बापच्या से हमें मिली थी जिसके बाद पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचाया गया ताकि कोई विवाद की स्थिति ना बने और पुलिस की उपस्थिति में बारात को निकाला गया.