रायपुर। पावर कंपनी ने जूनियर इंजीनियर के 307 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पदों पर भर्ती के लिए पिछले दिनों आयोजित परीक्षा प्रश्नों के मॉडल आंसर जारी कर दिए हैं। साथ ही परीक्षार्थियों से दावा आपत्ति की मांग की है। जेई के लिए 32 हजार और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 59 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
कंपनी ने सभी अभ्यर्थियों को उनके उत्तर पत्रक सहित प्रादर्श उत्तर परीक्षार्थी के ई -मेल पर भेज दिए हैं। जिससे परीक्षार्थी प्राप्त अंक की गणना स्वयं कर सकता है।
यदि उसे ऐसा लगता है कि किसी प्रश्न का प्रादर्श उत्तर जो पॉवर कंपनी द्वारा नियत एजेंसी ने तय किए हैं वे सही नहीं हैं तो इस संदर्भ में परीक्षार्थी अपनी आपत्ति सुसंगत दस्तावेजों सहित ऑनलाइन जमा कर सकता है, जिसका उचित समाधान किया जाएगा। अभ्यर्थियों से संबंधित दावा आपत्ति 29 जनवरी तक आमंत्रित किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक ( मानव संसाधन) मनोज खरे ने बताया कि दावा-आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को भेजे ई-मेल में दावा–आपत्ति संबंधी सभी जानकारी भेजी गई है।