प्यार के लिए बगावत: परिवार वालों ने लगाईं बंदिशें तो थाने पहुंच गई युवती, बोली- मुझे प्रेमी संग है रहना

0
228

न्यूज डेस्क।आगरा में अल्पसंख्यक समुदाय की युवती ने गैर समुदाय के युवक से शादी के लिए परिवार से बगावत कर दी। परिवार वालों के बंदिश लगाने पर युवती सोमवार को थाने पहुंच गई। प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। परिजन भी पहुंच गए। उसे नाबालिग बताने लगे। मगर, युवती ने इनकार कर दिया। अब पुलिस युवती के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएगी।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की अल्पसंख्यक समुदाय की युवती के प्रेम संबंध गैर समुदाय के युवक से काफी समय से चल रहे थे। कुछ दिन पहले प्रेम संबंध की जानकारी युवती के परिजनों को हो गई। वह बेटी पर नजर रखने लगे। दो दिन पहले परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। इस पर युवती अपने प्रेमी के साथ शादी कर रहने की जिद करने लगी।
युवती ने खुद को बताया बालिग
सोमवार को युवती थाने पहुंच गई। उसने कहा कि वह प्रेमी के संग रहना चाहती है। मगर, परिजन नहीं मान रहे हैं। बाद में परिजन भी थाने आ गए। उनका कहना था कि बेटी नाबालिग है। युवक ने उसे फंसाया है। मगर, युवती ने परिजनों की इस बात का भी खंडन कर दिया। वह खुद को बालिग बताने लगी। अपने कुछ शैक्षिक प्रमाण पत्र भी दिखाए। मामले की जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी पहुंच गए। उनका कहना था कि युवक और युवती बालिग हैं तो साथ रह सकते हैं।

थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक सत्य देव शर्मा का कहना था कि युवती प्रेमी के साथ जाना चाहती है। उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसके प्रमाण पत्र भी देखे जा रहे हैं। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।