रायपुर।छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने से पहले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और सीएम भूपेश बघेल के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। ताजा मामले में’डिपॉजिट’ पर सियासी वार-पलटवार जारी है। यूपी रवाना होने से पहले निगम मंडलों की राशि राज्य सरकार के खाते में जमा करने रमन सिंह के ट्वीट पर मीडिया से बातचीत के दौरान भी सीएम बघेल ने कहा कि उसके कार्यकाल में भी सारे विभागों के डिपॉजिट जमा किए गए थे।
बघेल ने कहा, रमन सिंह का ट्विटर हैंडल जो चला रहे हैं या तो वो रमन सिंह जी से पूछते नहीं या फिर रमन सिंह की याददाश्त कम हो गई है। वो 15 साल सत्ता में रहे, यह एक सार्वजनिक प्रक्रिया है जो मध्यप्रदेश शासन काल से चली आ रही है। बघेल ने कहा, भाजपा सरकार में भी हुआ, अब हमारी सरकार में ही भी यह प्रक्रिया चल रही है। जनवरी-फरवरी महीने में इस तरह प्रक्रिया की जाती है. ताकि सारी चीजें व्यवस्थित हों।