रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। शराब कारोबार से जुड़े कुछ ठेकेदारों के अलावा एक अधिकारी को ईडी की टीम दफ्तर लेकर पहुंची है। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी की अटकलें तेज हो गई हैं।
हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है। बता दें कि ईडी की टीम ने मंगलवार को एक साथ राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ और बिलासपुर में जांच शुरू की थी। मगर बुधवार को ईडी ने जांच का दायरा आगे बढ़ाते हुए शराब के कारोबार से जुड़े कारोबारियों और अधिकारियों के यहां छापेमारी की।
ईडी का कार्रवाई कल देर रात तक चलती रही। एक दो स्थानों पर गुरुवार की सुबह भी ईडी की टीम के पहुंचने की खबर है।