बड़ी खबर : लापता बीएसएफ़ के दो महिला कांस्टेबल मुर्शिदाबाद में मिली , अपहरण का मामला दर्ज

0
50

theduniyadari ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बीएसएफ टेकनपुर से गायब महिला कांस्टेबल मामले में बड़ी खबर सामने आई है। दोनों महिला बीएसएफ कांस्टेबल शहाना खातून और आकांक्षा निखर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिल गई है। मामले में दोनों से बीएसएफ के अधिकारी पूछताछ में जुटे है।

बता दें परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला प्रशिक्षक शहाना खातून पर सहयोगी महिला प्रशिक्षक के अपहरण का मामला दर्ज किया था। बीएसएफ की दोनों महिला आरक्षक लगभग एक महीने से गायब थीं। जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखर अपने साथ काम करने वाली शाहाना खातून के साथ गायब हुई है। दोनों की पोस्टिंग बीएसएफ टेकनपुर मुख्यालय में है। जबलपुर की रहने वाली उर्मिला निखर अपने बेटे नीरज के साथ एसपी की जनसुनवाई में पहुंची और अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई थी। आकांक्षा निखर की मां का स्पष्ट कहना है कि उसकी बेटी को शहाना खातून और उसके परिवार के लोगों ने अगवा कर लिया है। यह लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके में रहते हैं।