Sunday, December 10, 2023
Homeदेशबड़ी खबर: 27 मई को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक...

बड़ी खबर: 27 मई को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक टली,टीएस सिंहदेव को आस्ट्रेलिया से भेजा गया था बुलावा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं की 27 मई को दिल्ली में होने वाली बैठक स्थगित हो गई है। बैठक में शिरकत करने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत दिल्ली पहुंच गए। सीएम भूपेश बघेल भी कल जाने वाले थे, लेकिन उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम स्थगित नहीं हुआ है।

एआईसीसी मुख्यालय में होने वाली बैठक के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को आस्ट्रेलिया से बुलावा भेजा गया था हालांकि उनके दिल्ली आने से पहले ही बैठक को स्थगित होने की सूचना दे दी गई है।

बता दें इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सहित आला कमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होने वाली थी। बैठक में नवंबर 2023 में राज्य में होने वाले विधानसभा की तैयारियों पर चर्चा होनी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments