नई दिल्ली: अगर आप भी घर के बाहर या बालकनी में गमले रखते हैं तो उसमें अब चेन बांधना शुरू कर दीजिए। हां भाई, अब यही जमाना आ गया है। 30-40 लाख की गाड़ियों से चलने वाले रईस भी 60-70 रुपये के आपके गमले पर हाथ साफ कर सकते हैं। चौंकिए मत। 100-200 रुपये के खूबसूरत महकते फूलों को आपने क्यारी में लगा रखा है तो रिस्क ज्यादा है। अब तक हम साइकिल और बाइक में लॉक लगाते रहे हैं, अब गमले चोरों (#gamlachor) से बचने का जुगाड़ ढूंढना होगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें ‘किया’ गाड़ी से आए दो लोग सड़क के किनारे रखे गमलों को चुराते देखे जा रहे हैं। इन्हें शर्म भी नहीं आती, ये ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे गमले नर्सरी में खरीदने आए हों। बड़ी बारीकी से गमलों का सिलेक्शन करते दिखाई देते हैं। भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है और इस साल राजधानी समेत देश के कई शहरों में कार्यक्रम होने हैं। दिल्ली फूलों की खुशबू से महक रही है लेकिन कुछ लोगों की दिमाग में झोल है। गुरुग्राम NH-48 पर सजावट के लिए रखे गए फूलों के गमले उड़ा दिए गए। आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे गमले और गाड़ी भी बरामद हो चुकी है। लेकिन यह घटना शर्मसार करने वाली है। हम किस हद तक गिर गए हैं!
https://twitter.com/NigarNawab/status/1630537172238610439?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1630537172238610439%7Ctwgr%5E9be849f714abe51ec25043f74cdf9c31c1a08324%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1144562760888061695.ampproject.net%2F2302171719000%2Fframe.html
आमतौर पर हम सरकार से क्या उम्मीद करते हैं? विकास हो, अच्छी सड़कें हों, कूड़ा-कचरा प्रबंधन हो लेकिन इन जैसों को विकास हजम नहीं हो रहा। इन्हें शायद खुला नाला या सीवर ही देखने की आदत है। हमारा शहर खूबसूरत हो, कुछ पल हम सड़क के किनारे टहलना चाहें… ऐसा माहौल इन्हें रास नहीं आता। दिल्ली में हरियाली तो पहले से है लेकिन जी-20 इवेंट्स को लेकर सुंदरता देखते ही बन रही है। हालांकि गमला चोरी या इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। ऐसे कई कांड हममें से ही कुछ लोगों ने कर रखे हैं जिसे देखकर शायद हमारे बच्चों को शर्म आ जाए। ऐसे तीन मामलों का यहां मैं जिक्र कर रहा हूं।