बिग ब्रेकिंग: सीमांकन करने के लिए 5 हजार की रिश्वत लेते तहसील आफिस का आरआई गिरफ्तार

0
230

जबलपुर/मंडला। कृषि भूमि सीमांकन के लिए 5 हजार की रिश्वत लेते आरआई को (RI of Tehsil office arrested for taking bribe of 5 thousand for demarcation) लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरआई का साथी पटवारी लोकायुक्त की टीम को देखते ही फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंडला के धनीराम वार्ड महाराजपुर निवासी अनिल जैन ने कृषि भूमि सीमांकन के लिए आवदेन दिया था। लेकिन, राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार कसार और पटवारी अकुंट नंदन सिंगौर ने सीमांकन करने के बदले 12 हजार रिश्वत की मांग की।

फरियादी ने इसकी जबलपुर लोकायुक्त से कर दी। जिसके बाद आज टीम ने दबिश देकर राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार कसार को रंगे हाथ 5 हजार रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। वहीं पटवारी अंकुट नंदन मौके पर नहीं मिला।