बिलासपुर। (Sex racket busted Bengalipara in Bilaspur) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पुलिस ने शुक्रवार को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सरकंडा थाना पुलिस ने बंगालीपारा में दबिश देकर 4 महिलाओं और एक पुरूष को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद की है।
सरकंडा थाना पुलिस को मुखबिर से बंगालीपारा में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने बंगालीपारा इलाके में दबिश दी और 4 महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद किया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।