पुणे। बच्चों को कचरे के ढेर में एक देसी बम मिला था, जिसे वह गेंद समझ बैठे और उससे खेलने लगे। इतने में बम फटा और मौके पर ही एक बच्ची के चीथड़े उड़ गए। जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ जिले के दिघी के वङ्मुखवाड़ी इलाके की है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान से आया बंजारों का एक परिवार पिछले कई दिनों से दिघी इलाके में एक मैदान में टेंट लगाकर रह रहा था। सुबह कचरे के ढेर से उनके बच्चे बॉल जैसी नजर आने वाली कुछ चीजें लेकर आए और एक शेड के नीचे खेल रहे थे। इतने में एक बॉल में धमाका हुआ और राधा नाम की एक बच्ची के चीथड़े उड़ गए। दो अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की तो आधा दर्जन देसी बम बरामद हुए। इन देसी बमों को कचरे के ढेर में छिपा कर रखा गया था।
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के अनुसार, यह परिवार दूध बेचकर अपना पेट पालता है। घायल हुए बच्चों का पुणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज जारी है। यह अभी तक क्लियर नहीं है कि इस बम को किसने और क्यों यहां छिपाया था। बम के अवशेष फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।