ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में स्कूल बंद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, अब ऑनलाइन चलेंगीं क्लास

0
472

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं। जिसके बाद अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि प्राइवेट स्कूलों का संचालन अब ऑनलाइन किया जाएगा।

इस मामले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश था कि जिन जिलों में संक्रमण की दर 4 प्रतिशत से ज्यादा है उस क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर दिया जाए। जिसके बाद हमने निर्णय लिया कि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति खतरनाक होती जा रही है, वहां पर स्कूल बंद किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लासेज चालू कर दी जाएंगी।