कोरबा। एसपी ने आज चार थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। जारी आदेश के मुताबिक उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक को बालको थाना का प्रभार सौंपा गया है। वही राजेश जांगड़े को उरगा, दर्री का प्रभार विवेक शर्मा को और बांकी का थानेदार पौरुष पुर्रे को बनाया गया है।
बता दें कि लंबे समय से थानेदारो के प्रभार में फेरबदल होने की बात कही जा रही थी । जिस आज पुलिस कप्तान भोज राम पटेल ने मुहर लगते हुए चार थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। बालको थाना प्रभारी के आईजी कार्यालय अटैच होने के बाद विजय चेलक को बालको का थानेदार बनाया गया है। इसी तरह लंबे समय से लूप लाइन में बैठे विवेक शर्मा को दर्री थाना का प्रभार सौंपा है। वही बांकी थानेदार राजेश जांगड़े को उरगा का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह दर्री थानेदार पौरुष पुर्रे को बांकी मोगरा का थानेदार बनाया गया है।