मोहाली। Mob of protesters turned violent in Mohali: सिख कैदियों की रिहाई और गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी के मामलों में मोहाली के वाईपीएस चौक पर एक महीने से चल रहा प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया। कौमी इंसाफ मोर्चा के प्रदर्शनकारी पंजाब के मुख्यमंत्री निवास तक जाना चाहते थे।
Mob of protesters turned violent in Mohali: इस बीच प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। देखते ही देखते चंडीगढ़-मोहाली सीमा हिंसा का मैदान बन गई और पुलिस के साथ झड़प हुई।
Mob of protesters turned violent in Mohali:पुलिसकर्मियों के लाठी चार्ज पर प्रदर्शनकारी से झड़प हो गई। ऐसे में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने तलवारें और डंडे तक निकाल लिए। भीड़ को उग्र होते देख पुलिसकर्मी गाड़ियों को छोड़कर भाग खड़े हुए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को तोड़ दिया।
Mob of protesters turned violent in Mohali: हिंसक भीड़ के हमले से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में आरएएफ के जवान भी हैं, जिनके सिर, हाथ, पैर और शरीर पर चोट के निशान हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ पुलिस की वज्र व वरुण वाहन, जिप्सी, स्कॉर्पियो वाहन में जमकर तोड़फोड़ मचाई।