कोरबा। अजब शहर का गजब कारनामा आज देखने को मिला भाजपा नेता और इतवारी बाजार ब्यापारी संघ के अध्यक्ष ने राजस्वमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उन्होंने जन्मदिन मनाने को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि क्षेत्र के विधायक और नेता का सम्मान कोई भी कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अभी भाजपा को छोड़ रहा हूं। अब मैं सिर्फ समाजसेवा करूंगा।
बता दें कि प्रदेश के राजस्वमंत्री का आज जन्मदिन जगह जगह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज इतवारी बाजार में भाजपा नेता अनीस मेमन ने मंत्री का जन्मदिन मानकर भाजपाइयों को अलविदा कह दिया। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की बात को इंकार करते हुए सिर्फ समाज सेवा करने की बात कही है। बहरहाल भाजपाई के कांग्रेसी नेता के जमन्दिन मानने को लेकर सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है।
देखें वीडियो