Saturday, July 27, 2024
Homeदेशमहाराष्ट्र में 43211 नए केस, दिल्ली में संक्रमण दर 30 फीसदी के...

महाराष्ट्र में 43211 नए केस, दिल्ली में संक्रमण दर 30 फीसदी के पार, जानिए देश का हाल

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर हालात बेहद गंभीर होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 43,211 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1605 हो गई। मुंबई में 24 घंटों में 11,317 नए मामले मिले और नौ की मौत हुई।

दिल्ली में दैनिक संक्रमण की दर 30 फीसदी हुई, गंभीर हो रही है स्थिति

नए साल से दो दिन पहले देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर जहां दो फीसदी थी वह अब 15 फीसदी के पास पहुंच गई है। दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर इस समय 30 फीसदी है तो साप्ताहिक संक्रमण दर भी दहाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,383 नए मामले दर्ज किए गए और 34 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोरोना वायरस महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 92,273 है।

कर्नाटक और तमिलनाडु में एक लाख से अधिक सक्रिय मरीज

इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना तेज रफ्तार से फैल रहा है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 28,723 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या इस समय एक लाख 41 हजार 337 हो गई है।

वहीं, तमिलनाडु में 23,459 नए मामले दर्ज किए गए और 26 संक्रमितों की जान चली गई। यहां कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या अब एक लाख 18 हजार 17 हो गई है।

देश की दैनिक संक्रमण दर 14.2 फीसदी पहुंची

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 11.83 फीसदी पर पहुंच गई है।

बता दें कि एक जनवरी 2022 को कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 2.05 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.10 फीसदी थी। यानी की महज दो सप्ताह के अंदर-अंदर इसमें 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जो खतरनाक संकेत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments