रायपुर। छत्तीसगढ़ के इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों और आदिवासी समाज को साधने के लिए आप की दसवीं गारंटी जगदलपुर में घोषित की जाएगी।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। इसी महीने राजधानी दौरे के दौरान केजरीवाल ने नौ गारंटियों की घोषणा की थी। दसवीं गारंटी में धान का समर्थन मूल्य और आदिवासी समाज के लिए घोषणाएं शामिल रहेगी।
केजरीवाल के जगदलपुर प्रवास की तैयारी के लिए आप की राज्य स्तरीय बैठक में सभी प्रदेश और जिला प्रभारियों को राष्ट्रीय संयोजक के दौरे के पहले जिम्मेदारी दी गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने घोषणा-पत्र समिति से सुझावों और लोगों से फीडबैक पर जानकारी ली।
बैठक में संजीव झा सहित प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश महासचिव वदूद आलम, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरि, प्रदेश उपाध्यक्ष भानूप्रकाश चंद्रा सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।