न्यूज डेस्क। मोबाईल के बढ़ते चलन ने वाकई दुनिया मुट्ठी में कर लेने का हौसला हर किसी के हाथ में थमा दिया है. एक क्लिक पर आप अपनों से फौरन जुड़ सकते हैं और दुनिया के कोने कोने की जानकारी हासिल कर सकते हैं. मगर टेक्नोलॉजी का गलत और अति इस्तेमाल मुश्किलें भी पैदा करता है. कई लोग मोबाइल को इतनी ज्यादा अहमियत देने लगते हैं कि वो अपनों और अपने रिश्तों को प्रभावित करने लगता है. क्योंकि स्मार्ट फोन, सोशल मीडिया जैसी लत बुरी तरह लोगों को अपने चंगुल में कर लेती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ स्मार्टफोन पति पत्नी के बीच तकरार का अहम मुद्दा बन गया.
गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया जहां मोबाइल प्रेमी पत्नी ने बैकअप बना दिया. फ़ोन के अत्यधिक इस्तेमाल से खफा पति को उसने ये कहकर चुप करा दिया कि पति भले छूट जाए, लेकिन स्मार्टफोन का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी हालत ये हो गई कि पति पत्नी के बीच तकरार का ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच चुका है.
मोबाइल के चलते टूटने वाला है शादीशुदा रिश्ता
पति की शिकायत के मुताबिक पत्नी दिन भर मोबाइल फ़ोन पर ही लगी रहती है घर कि हर छोटी सी बड़ी बात को लेकर वो बहन और जीजा के पास कॉल करऔर बहन के साथ मिलकर पति की बुराइ कर भला बुरा सुनाती है. इतना ही नहीं दूसरी तरफ मौजूद पत्नी की बहन भी उसे खूब खरी खोटी सुनाती है जिसपर पत्नी बिलकुल भी विरोध नहीं करती. पत्नी के फ़ोन प्रेम से पति इसकदर बौखलाते का हल की अब उसने पत्नी को स्मार्टफोन की बजाय कीपैड वाला फ़ोन देने की बात कह दी तो वो पत्नी के निशाने पर आ गया. और वो नाराज होकर मायके चली गई. नतीजा ये हुआ कि पति पत्नी के बीच मोबाइल से शुरू हुई तकरार परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंची.