रायपुर। छत्तीसगढ़ weather update में मौसम फिर करवट लेने वाला है। अगले 2 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। skymet मौसम विभाग के अनुसार कल रात प्रदेश के Chhattisgarh बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हुई बारिश की वजह से मौसम ने जरा ठंडी करवट ले ली है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अरब सागर से नमी युक्त पश्चिमी हवा और बंगाल की cg weather news खाड़ी से नमी युक्त दक्षिणी हवा का संगम क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश में बनने की संभावना है, जो पूर्व कि ओर आगे बढ़ने की संभावना है।

  • RO12618-2