युवक चार पहिया गाड़ी से यमुना पुल पर पहुंचा, नीचे उतरकर इधर उधर देखा और….

0
34

यूपी- बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला देखकर लोग दंग रह गए. हुआ यूं कि एक युवक चार पहिया गाड़ी से यमुना पुल पर पहुंचा, नीचे उतरकर इधर उधर देखा और अचानक पुल से ही नदी में छलांग लगा दी. जैसे ही आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी.

पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका. अब SDRF की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने युवक की गाड़ी कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं, जिससे युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी है.

मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट इलाके का है. पुलिस को गाड़ी से मिले कागजातों में युवक की पहचान शिवप्रताप पुत्र राकेश सिंह (20 साल) निवासी जारी गांव के रूप में हुई. बताया जा रहा कि युवक की लव मैरिज दिसंबर में होनी थी, परिजन तैयारी में जुटे हुए थे, पूरी व्यवस्थाएं की जा चुकी थीं, बस शहनाई बजने की तैयारी थी. कयास लगाया जा रहा कि आपसी विवाद या कहासुनी में युवक ने घटना को अंजाम दिया हो. हालांकि, पुलिस फोन को सर्विलांस के जरिए कारण पता लगाने में जुटी हुई है.

थाना तिंदवारी के पुलिस ऑफिसर SHO राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक युवक के यमुना पुल से कूदने की सूचना मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई गई, न मिलने पर SDRF टीम को भी बुलाया गया है. खोजबीन के बाद अब तक कोई सुराग नहीं लगा. दिसंगर में युवक की शादी की बात सामने आई है. फोन आदि के माध्यम से जांच कराई जा रही है, जिसके बाद पता चलेगा कि घटना किस कारण से हुई है. जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.