The Duniyadari: बलरामपुर- बलरामपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने वाड्रफनगर रामानुजगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, वह किसी काम से सुबह घर से बाइक में निकला था, जहां से लौटने के दौरान रामानुजगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर एक व्यक्ति की मौत हो गई.
हादसे के बाद वाहन लेकर ट्रेलर चालक भाग निकला. आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने फरार ट्रेलर के चालक को पकड़ने के साथ ही वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर निर्माण करवाने की मांग रखी है।