रात में गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिवार ने पकड़कर करा दी शादी

0
282

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी-प्रेमिका की अजीबो गरीब शादी की खबर आई है। दरअसल प्रेमी रात के समय चुपके से प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. वहां प्रेमिका के घरवालों उनका इंतजार कर रहे थे। घरवालों ने उन दोनों को साथ में पकड़ लिया. इसके बाद परिवार और उन दोनों की रजामंदी से गांव वालों के सामने ही दोनों को शादी करा दी।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के खेतलपुर में प्रेमी अपनी प्रेमिका काजल से रात के समय मिलने पहुंचा था। वहां पहुंचने पर जब वो अपनी प्रेमिका के साथ कमरे में था. उस समय प्रेमिका के परिवारवालों को उसके होने की भनक लग गई। इसके बाद परिवारवालों ने उस पकड़ कर पहले तो मारा, फिर बंधक बना लिया।

0.पंचायत के सामने दी शादी की रजामंदी

दिनभर बंधक बने रहने के बाद अगले दिन दोनों को लड़की के परिवारवालों ने गांव की पंचायत के सामने पेश किया। दोनों एक ही जाति के थे, इसके बाद पंचायत बैठी।

लड़का-लड़की से एक-दूसरे से शादी के लिए राजी होने की बात पूछी गई। इस पर दोनों ने शादी के लिए अपनी रजामंदी दे दी। इसके तुरंत बाद ही दोनों की सभी के सामने शादी करा दी गई। लड़के ने गांव वालों के सामने ही प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा।

बताया गया कि लड़का-लड़की के बीच पिछले एक साल से लव अफेयर चल रहा था। शादी के बाद प्रेमिका ने कहा कि वह अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती है. मेरे परिवार को हम दोनों के बारे में पहले से पता था. अब हम दोनों की शादी हो गई है इसलिए मैं बहुत खुश हूं।