Sunday, December 10, 2023
Homeछत्तीसगढ़रायपुर दूल्हा-दुल्हन मर्डर मिस्ट्री : एक दिन पहले ही आत्महत्या के मूड...

रायपुर दूल्हा-दुल्हन मर्डर मिस्ट्री : एक दिन पहले ही आत्महत्या के मूड में था दूल्हा, फुटेज में हुआ खुलासा

रायपुर। Raipur bride-groom murder mystery: रायपुर सिटी को दहला देने वाले रायपुर के दूल्हा-दुल्हन मर्डर मिस्ट्री केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक असलम सोमवार रात को ही आत्महत्या की फिराक में था। वह 11 से साढ़े 12 तक देशबंधु स्कूल के सामने था और आत्महत्या करने रेलवे स्टेशन जा रहा था। इस दौरान असलम के साथ हुई मारपीट का मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है।

Raipur bride-groom murder mystery: बता दें कि दो दिन पहले ही दोनों की लव मैरिज हुई थी। मौके की जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम को बंद कमरे में पति-पत्नी के बीच हुए संघर्ष टूटी चूड़ियां समेत कई सबूत मिले हैं। युवक ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी फिर खुद भी खुदकुशी कर ली।

Raipur bride-groom murder mystery: असलम 22 वर्ष का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार को वो अजीब हरकतें कर रहा था। बहकी-बहकी बातें कर रहा था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। युवक के ब्लड प्रेशर की दवाएं लेने की बात भी सामने आई है।

Raipur bride-groom murder mystery: बता दें कि , छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के संतोषी नगर में दो दिन पहले हुई शादी के बाद रिसेप्शन के लिए तैयार होने के दौरान उपजे विवाद पर दुल्हन की चाकू मारकर हत्या करने के बाद दूल्हे ने भी खुदकुशी कर ली। घटना मंगलवार रात टिकरापारा के बृजनगर इलाके में हुई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments