रायपुर ब्रेकिंग:  अभनपुर में गैंगवार, निगरानी बदमाश की मौत, चेहरे को चाकू से गोद डाला

0
331

रायपुर। राजधानी रायपुर के करीब अभनपुर (ang war in Abhanpur) के गातापारा में शुक्रवार को निगरानी बदमाशों के गैंगवार में (murder of surveillance crook) एक की मौत हो गई। अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाला हरीश यादव इलाके का निगरानीशुदा बदमाश था। मारपीट और चाकूबाजी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। हरीश गातापारा के बड़े तालाब के पास गया हुआ था। तभी इस इलाके के दूसरे बदमाशों ने उसे घेर लिया। चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हरीश की हत्या कर दी।

0-दोनों गैंग में पहले भी हो चुकी है मारपीट

पुलिस के अनुसार हरीश यादव और राजू बंजारे के ग्रुप में अक्सर मारपीट की घटना हुआ करती थी। मौका पाकर राजू ने हरीश को पकड़ा और चाकू से हमला कर दिया।
राजू बंजारे ने हरीश के प्राइवेट पार्ट, हाथ, पीठ, कमर, सीना, पेट और चेहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। तालाब के पास गिरकर हरीश की मौत हो गई। हरीश पर हमला होता देख उसका दोस्त अर्जुन पटले मदद के लिए आया। राजू और उसके साथियों ने अर्जुन को भी चाकू मार दिया।

0-झगड़े का बदला लेने के लिए हमला

लहूलुहान हालत में भागता हुआ अर्जुन, हरीश के घर गया और उसके भाई लक्ष्मण को सारी बात बताई। कुछ देर बाद जब लक्ष्मण और अर्जुन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने आरोपी राजू बंजारे और उसके साथी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फोलू कुर्रे, प्रकाश सोनी फरार हैं। राजू ने पुलिस को बताया कि पिछले झगड़े का बदला लेने की नीयत से उसने हरीश पर हमला किया।