नई दिल्ली। 33 साल बाद कंधार प्लेन हाईजैक की फाइल दोबारा खोली गई है। इस मामले में सीबीआई ने पूर्व गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद को कोर्ट में उपस्थिति होने के लिए समन जारी किया है।
जानकारी के अनुसार CBI की एक विशेष अदालत ने रूबिया को समन जारी कर 15 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। 1989 में उनके अपहरण से जुड़े मामले में पेशी का आदेश आया है। खास बात यह है कि पहली बार रूबिया सईद को मामले में पेश होने के लिए कहा गया है।
संयोग ही है कि कोर्ट के इस समन से कुछ घंटे पहले ही यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। रूबिया मामले में भी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जेकेएलएफ का प्रमुख यासीन आरोपी है।
जानें इस वक्त कहां है रूबिया सईद
रूबिया सईद घाटी और लाइमलाइट से दूर तमिलनाडु में रहने लगीं। वह पेशे से डॉक्टर हैं। लाइमलाइट से दूर होने के बावजूद एक बार फिर उनकी चर्चा होने की वजह है।