The Duniyadari:उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रोटी को लेकर तीन दोस्तों ने एक दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. चारों दोस्त एक फैक्ट्री में काम करते थे. रोटी को लेकर तीन दोस्तों ने अपने एक दोस्त की खूब पिटाई की. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ये मामला हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक प्लाईवुड फैक्ट्री में गंगाराम और उसके तीन दोस्त धीरू, दीपू और रामधार एक साथ काम करते थे. वह अक्सर काम खत्म होने के बाद में एक ढाबे पर साथ-साथ खाना खाने जाया करते थे. एक दिन ढाबे पर रोटी को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में धीरू, दीपू और रामधार ने लखीमपुर के तिकोकोया गांव के रहने वाले गंगाराम की पिटाई कर दी. बुरी तरह से मारपीट में घायल गंगाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई.
रोटी के लिए दोस्तों में विवाद
इसके बाद मृतक के साले खुशीराम ने तीनों दोस्तों के खिलाफ कछौना कोतवाली में मामला दर्ज कराया. इसी आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक गंगा राम के साले खुशीराम ने बताया कि धीरू पुत्र देवारी, दीपू पुत्र मनीराम और रामधार पुत्र सीताराम और उसके जीजा गंगाराम एक साथ हरदोई स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते थे. मारपीट के दिन वह सभी लोग एक साथ ढाबे पर खाना खा रहे थे. एक रोटी के पीछे सभी दोस्तों के बीच विवाद शुरू हुआ था. उसके बाद आरोपियों ने गंगाराम को पीट-पीट कर घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.
हरदोई के कछौना थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पिटाई के चलते घायल गंगाराम की मौत के मामले में मृतक के तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई की जुट गई है और अब कोर्ट के आदेश के मुताबिक आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.