न्यूज डेस्क। शादी का सीजन (Wedding Season) हो और सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो (Bride groom funny video) ना वायरल हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे वीडियो देखकर कई बार तो हम अपनी हंसी को ही कंट्रोल नहीं कर पाते और कई बार ऐसे वीडियो देखकर हम हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही शादी का मजेदार वीडियो (Funny wedding video) अब वायरल हो रहा है. ये वीडियो दूल्हा-दुल्हन का है, जिसमें विदाई के वक्त दुल्हन के सामने दूल्हा फूट-फूटकर रोने लगता है. जबकि आमतौर पर विदाई के वक्त दुल्हन रोती है. लेकिन इस वीडियो में कुछ उल्टा ही दिखाया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन की विदाई हो रही है. फेरे हो चुके हैं और सभी लोग दूल्हा-दुल्हन को विदा करने जा रहे हैं. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि विदाई के वक्त दुल्हन नहीं बल्कि इस वीडियो में दूल्हा फूट-फूटकर रो रहा (Groom Crying) है. वहां मौजूद लोग दूल्हे को रोते हुए देखकर हैरान रह गए. दूल्हे को ऐसे रोता देख साथ में खड़ी दुल्हन ठहाके मारकर हंसने लगती है. रोते-रोते दूल्हा बाहर आता है. लेकिन कुछ ही देर बाद आपको देखकर पता चल जाएगा कि दूल्हा रोने का नाटक कर रहा था.
https://www.instagram.com/reel/CcxlXb8p8Fw/?utm_source=ig_embed&ig_rid=00e72efa-f80c-4276-9211-754e3565a5b1&ig_mid=94F4DB98-3A53-4B9F-88C3-FD8F0EE6F962
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर divyavermamakeupartist नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और देखने में काफी मज़ेदार भी है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो को अबतक करीब 43 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- अभी तो बहुत से झटके लगने वाले हैं. दूसरे ने लिखा- अब इसको सारी जिंदगी रोना ही है.