विधानसभा सत्र में शामिल होने स्कूटी से निकली कांग्रेस विधायक,सरकार से कोई नाराजगी नहीं, जनता सब जानती है

0
285

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खुज्जी से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू रविवार को एक बार फिर बिना सुरक्षा के ही स्कूटी से रायपुर की ओर निकल पड़ी हैं। वो वहां बजट सत्र में शामिल होंगी। स्कूटी से जाने के सवाल पर विधायक छन्नी साहू ने कहा कि सरकार से कोई नाराजगी नहीं है। बाकी जनता सब जानती है। कहा कि वह अपनी बात विधानसभा में रखेंगी।

जानें पूरा मामला

दरअसल, राजनांदगांव के खुज्जी से MLA छन्नी साहू पति के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद से नाराज हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा भी लौटा दी और पति को भी पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद वह बिना सुरक्षा के ही क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। रविवार को वह स्कूटी से निकली तो राजनांदगांव पहुंची तो समर्थकों ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया।

समर्थक भी बाइक पर साथ में चल पड़े

इस दौरान विधायक छन्नी साहू ने कहा कि बजट सत्र में शामिल होकर वह अपने क्षेत्र की बात और समस्याएं विधानसभा में रखेंगी। इसके लिए रायपुर जा रही हैं। स्कूटी से जाने के सवाल पर कहा कि वह अपने क्षेत्र में लगातार उसी से ही दौरा कर रही हैं। इसलिए रायपुर जाने के लिए भी अपने इसी वाहन को चुना है। फिलहाल अपने क्षेत्र की विधायक को अकेला राजधानी रायपुर जाता देख उनके समर्थक भी बाइक पर साथ में चल पड़े हैं।