Sunday, December 10, 2023
Homeदेशवो 7 VIP सीट जिन पर IAS-IPS सहित इन दिग्गजों ने आजमाई...

वो 7 VIP सीट जिन पर IAS-IPS सहित इन दिग्गजों ने आजमाई किस्मत, ये रहे नतीजे

न्यूज डेस्क । कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 224 सदस्यीय विधानसभा में 136 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और सिर्फ 65 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी। बात जेडीएस की करें तो उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी है, जेडीएस कुल 19 सीटों पर जीत मिली है।

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रिटायर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी किस्मत आजमाई। यहां कुछ VIP कैंडिडेस्ट पर नजर डालतें हैं, जिन्होंने चुनावों चुनाव दांव खेला।

0 बसवराज बोम्मई: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव सीट से जीत दर्ज की है। बोम्मई ने कांग्रसे उम्मीदवार पठान यासिर अहमद खान को 35978 वोट से मात दी।

0 डीके शिव कुमार: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट से जीत हालिस की है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार आर अशोक एक लाख 22 हजार 392 वोट से मात दी है।

0 सिद्धारमैया: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को वरुणा सीट से जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार वी सोमन्ना को 46 हजार 163 मतों से मात दी। सिद्धारमैया कांग्रेस की ओर से सीएम उम्मीदवारों की रेस में शामिल हैं।

0 प्रियांक खड़गेः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेट प्रियांक खड़गे ने चित्तापुर सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है। प्रियांक ने बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौर को 13640 वोट से मात दी।

0जगदीश शेट्टार: भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में जाने वाले कर्नाटक के दिग्गज नेता जगदीश शेट्टार को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है।

0 हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से भाजपा के महेश तेंगिंकाई ने कांग्रेस के जगदीश शेट्टार को 34,289 मतों के अंतर से हराया।

0 रिटायर IAS अनिल कुमार: रिटायर IAS अनिल कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने कोराटागेरे विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। उन्हें कांग्रेस के डॉ जी परमेश्वर से हार का सामना करना पड़ा।

0पूर्व IPS भास्कर राव: पूर्व आईपीएस भास्कर राव को चमाराजपेट विधानसभा सीट बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, उन्हें कांग्रेस के बीजेड जहीर अहमद से हार का सामना करना पड़ा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments