शादी के पहले प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन, दूल्हे ने खा ली खूब सारी गोलियां,जिस गाड़ी से जाना बारात उसी से पहुंचा अस्पताल

0
391

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में शादी के पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस बात की खबर दूल्हे को सगाई के दिन लगी तो वह बहुत दुखी हो गया। उसने खूब सारी गोलियां ही खा लीं। जिससे वह बीमार पड़ गया और अब अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार भालू सटका नक्टीखार निवासी संजय कुमार यादव की शादी कटघोरा की रहने वाली युवती के साथ तय हुई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक 20 मार्च को मंडप और 22 मार्च को शादी होनी थी। संजय और उसके परिजन तैयार थे कि उन्हें अब सगाई के लिए निकलना है। गाड़ियों को भी घर पर बुला लिया गया था। इस बीच संजय के परिजनों को युवती के घरवालों ने सूचना दी।

युवती के घरवालों ने बताया कि युवती भाग गई है। हमें पता चला है कि वह अपने प्रेमी के साथ भागी है। इसलिए अब आप लोग मत आईये। सगाई कैंसल है। ये बात सुनते ही संजय काफी दुखी हो गया। उसने तुरंत ही घर में रखी उसके पिताजी की शुगर की गोलियां खा ली।

घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। जिस गाड़ी से संजय और उसके परिजन संजय के ससुराल जाने वाले थे। अस्पताल में उसका इलाज किया गया। तब जाकर उसकी हालत स्थिर हुई। इस मामले में युवक के परिजनों ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस से शिकायत भी की है। जिसमें पुलिस ने युवक का बयान दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।