शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही निरंतर कार्यवाही

24

*हनुमान मंदिर आईटीआई रामपुर के पास किए गए अतिक्रमण को कराया गया मुक्त*

*नगर निगम कोरबा की अतिक्रमण दस्ता द्वारा की गई कार्यवाही*

कोरबा 22 जून 2025/ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर  अजीत वसंत के निर्देशन में प्रशासन द्वारा नजूल भूमि पर कब्जा या अवैध निर्माण पर सतत कार्यवाही करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम कोरबा की अतिक्रमण दस्ता टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र कोरबा के आईटीआई चौक रामपुर के समीप हनुमान मंदिर के पास

अतिक्रमण कर्ता राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर किए गए कब्जे पर बेदखली की कार्यवाही करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। साथ ही अतिक्रमण कर्ता के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।

गौरतलब है कि अतिक्रमण कर्ता राजेंद्र सिंह ठाकुर पिता दिलहरन सिंह एवं दिलहरन सिंह पिता स्नेही सिंह के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिस पर नगर निगम की टीम द्वारा बेजा कब्जा को हटाने उपरांत सिविल लाइन थाना रामपुर द्वारा बीएनएसएस की धारा 126, 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।