Saturday, July 27, 2024
Homeदेशशेयर बाजार के लिए अहम होगा अगला सप्ताह, जानें एक्सपर्ट की राय

शेयर बाजार के लिए अहम होगा अगला सप्ताह, जानें एक्सपर्ट की राय

मुंबई। (Stock Market) अगले सप्ताह आम बजट, वृहद आर्थिक आंकड़े, कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक रुख बाजार को दिशा देंगे। पिछले हफ्ते शेयर मार्केट पर यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक और रूस-यूक्रेन का तनाव दिखा था। वहीं कम कारोबारी सत्रों में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,836.95 अंक गिर गया था।

बाजार के जानकारों की राय में यह सप्ताह केवल शेयर बाजार के लिए नहीं, जबकि अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। उनका मानना है कि उम्मीद है सरकार विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ेगी। वहीं राजकोषीय मजबूती के लिए रूपरेखा भी लाएगी।’ मिश्रा ने कहा कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। एक फरवरी को वाहन कंपनियां मासिक बिक्री के आंकड़े पेश करेंगी।

आने वाला सप्ताह बजट के कारण अस्थिर रहेगा। अच्छी बात यह है कि मार्केट बजट को लेकर हल्के रुझान के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘बजट पेश होने के बाद बाजार में तेजी की संभावना है।’

बता दें कि शेयर बाजारों में शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 3,09,178.44 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। स्टेट बैंक का मार्केट कैप बढ़ा है। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। उसका मार्केट कैप 96,512.22 करोड़ रुपए घटकर 15,79,779.47 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस का मार्केट कैप 53,488.29 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 13,65,042.43 करोड़ रुपए रह गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments