Saturday, July 27, 2024
Homeकोरबासतरेंगा की खूबसूरती के बीच कलेक्टर्स की क्लास लगाएंगे कमिश्नर डॉ. संजय...

सतरेंगा की खूबसूरती के बीच कलेक्टर्स की क्लास लगाएंगे कमिश्नर डॉ. संजय अलंग

कोरबा। कमिश्नर डॉ. संजय अलंग इस बार मनोरम पर्यटन केंद्र सतरेंगा की खूबसूरत वादियों में कलेक्टरों की क्लास लगाएंगे। वे 31 मई को कोरबा में कलेक्टर्स कांफ्रेंस लेंगे। कोरबा के सतरेंगा रिसॉर्ट में सवेरे 11 बजे से बैठक शुरू होगी। संभाग में शामिल जिला बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, मुंगेली तथा जीपीएम जिले के कलेक्टर व जिला पंचायत के सीईओ बैठक में शामिल होंगे।
संभाग स्तरीय कलेक्टर्स कांफ्रेंस के लिए निर्धारित एजेंडों में राजस्व न्यायालयों की स्थिति, राजस्व रिकार्डों के शुद्धता, भू-राजस्व व विविध राजस्व संबंधी पंजियों का संधारण, भू-राजस्व व विविध राजस्व की वसूली, आरआरसी वसूली, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक, जल जीवन मिशन, सड़क मरम्मत कार्य, वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल सड़क, भवन व पुल कार्य, वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल सड़क व भवन कार्य, उचित बीज चयन समिति स्तर पर वितरण, उचित खाद चयन समिति स्तर पर वितरण, जिला साख योजना निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन की अद्यतन प्रगति (ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन), मनरेगा अंतर्गत कार्यों की भौतिक व वित्तीय स्थिति व कार्यों की जानकारी, प्रति परिवार प्रदाय किए गए औसत मानव दिवस की जानकारी, अमृत सरोवर कार्य चिन्हांकन व प्रगति की जानकारी लेंगे।

अपने जिले में किया कौन सा नवाचार, कलेक्टर देंगे प्रेजेंटेशन

रीपा योजना का त्वरित क्रियान्वयन, एफआरए ग्रामों में आदर्श ग्राम विकसित किए जाने की जानकारी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय अंग्रेजी-हिंदी माध्यम की प्रगति व भवनों की स्थिति, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी-हिंदी माध्यम में कुल स्वीकृत, प्रतिनियुक्ति, संविदा व रिक्त पदों की स्थिति, नये स्वामी आत्मानंद विद्यालय का प्रस्ताव, कलेक्टर द्वारा अपने जिले में किए गए किसी एक नवाचार की प्रस्तुति व आगामी आम निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा के साथ अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments