सीजी खबरों की खबर: इस दिग्गज नेता को छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा में भेजने पर मंथन, कपिल सिब्बल के पार्टी छोड़ने की बाद बढ़ी उम्मीद

0
267

रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जून माह में रिक्त होने वाली राज्यसभा (Rajya Sabha elections) की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर अभी सस्पेंस बरकरार है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा (Senior Advocate Vivek Tankha) को छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा में भेजा जा सकता है।

ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी किसी सीनियर एडवोकेट को राज्यसभा में भेजना चाहती है। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का दूसरा चेहरा कौन होगा इस पर एक दो दिन में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

प्रियंका गांधी के नाम पर भी विचार जारी

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) को छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा में भेजने पर की बात सामने आई थी, हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से प्रियंका गांधी वाड्रा को छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा में भेजे जाने की वकालत कर चुके हैं, पर बताया जा रहा है कि इस मामले में अंतिम निर्णय प्रियंका गांधी ही लेंगी।

फिलहाल राज्य सभा चुनाव को लेकर राजधानी रायपुर से दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में जून में दो सीटें खाली हो रही हैं। विधानसभा में कांग्रेस के 70 विधायक हैं। अब ये सीटें कांग्रेस को मिलेंगी।