रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को नियमित की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे (Death of a school sweeper sitting on strike demanding regular) स्कूल सफाई कर्मी की मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने से साथी उसे अस्पताल ले गए जहां उसने दमतोड़ दिया।
हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोमवार को अधिक धूप में आंदोलन करने की वजह से अचानक एक साथी की तबीयत बिगड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर वहां उसने दम तोड़ दिया। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के लोकेश्वर साहू ने बताया जिस प्रदर्शनकारी की मौत हुई उसका नाम किसलाल निषाद है।
गरियाबंद के रहने वाले किसलाल निषाद हमारे आंदोलन में शामिल थे। किसलाल निषाद स्कूल में सफाई कर्मी का काम करते थे। नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे मगर अब अचानक इनकी मौत हो गई। किस परिवार का एक मात्र सहारा थे, अब उनकी मौत के बाद परिवार कैसे अपनी जिंदगी बिताएगा इसकी हमें चिंता है।
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हम प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मी का काम करते हैं। काम के बदले में हमें सिर्फ 2300 रुपए मिलते हैं।
पिछले तीन महीनों से वेतन भी नहीं मिला है। ऐसे में महंगाई के जमाने में घर चलाना मुश्किल है। यह नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं प्रदेश भर में 43000 से अधिक सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं।