रायपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालौद जिले में (Indecent remarks against jain sages) जैन साधु-संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल (chhattisgarhia kranti sena president amit baghel arrested) को बालोद पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने की है।
बता दें कि, 25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के संतों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, समाज के लोगों का यह भी कहना था कि कुछ तथाकथित लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद का उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांति भंग कर रहे हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
0-प्रदेशभर में जैन समाज ने किया था विरोध
संतों पर अभद्र टिप्पणी पर प्रदेशभर में जैन समाज ने इसका विरोध किया था। सकल जैन समाज ने राज्यपाल अनुसूईया उइके से मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की थी। साथ ही कई थानों में अपराध दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।