रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शाम लगभग साढ़े पांच बजे खत्म हो गई है। इस बैठक में पार्टी के नेताओं ने एक बड़ा निर्णय लिया है। नेताओं ने संगठन चुनाव एक अप्रैल से शुरू कराने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक से 15 अप्रैल तक जिलों से जारी होगी प्रारम्भिक सदस्यों की सूची। 16 से 31 मई तक बीसीसी (ब्लॉक)पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
इसके बाद एक जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस कमेटियों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। फिर 10 जुलाई से 20 अगस्त तक पीसीसी जनरल बॉडी का चुनाव होगा। और फिर होगा 21 अगस्त से 20 सितम्बर तक होगा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव। फिर सितम्बर-अक्टूबर महीने में एआईसीसी के कांग्रेस कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इस तरह कांग्रेस पार्टी में बहुप्रतीक्षित चुनाव संपन्न होंगे।
वहीं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी और जिलाअध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जो छत्तीसगढ़ के चुनाव अधिकारी ने ली। उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की। इसके अनुसार कांग्रेस संगठन के चुनाव होंगे। इसी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया चलेगी। संगठन चुनाव के लिए हर बूथ में गठन जरूरी है. अगर वहां 25 सदस्य बनेंगे तो ही वहां चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। वहां से बूथ अध्यक्ष बनेगा,बीसीसी मेंबर बनेगा डीसीसी मेंबर बनेगा।
मरकाम ने कहा, हमें उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में मिलजुल कर एक सर्वमान्य घोषित करने का प्रयास करेंगे। अगर सर्वमान्य नाम नहीं होगा तो वहां चुनाव की नौबत आएगी तो, चुनाव अधिकारी चुनाव संपन्न कराएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी सचिव चंदन यादव और राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, प्रभारी सचिव सप्तगिर शंकर उल्का समेत कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।