पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक बार फिर गुरुवार सुबह हाथियों ने एक की जान ले ली। महुआ बीनने के लिए गई महिला को हाथियों ने उठाकर पटक दिया और फिर पैरों से कुचल डाला। वहीं उसका 6 साल का नाती भी हमले में घायल हुआ है। उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मरवाही के ग्राम परासी निवासी धनिया बाई (40) अपने 6 साल के पोते राघव पुत्र श्याम सुंदर के साथ सुबह करीब 6 बजे महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी। तभी अचानक से हाथी ने हमला कर दिया। उसे देख धनिया बाई अपने पोते को लेकर भागी, लेकिन हाथी ने उसे सूंड़ से पकड़कर पटका और कुचल दिया। इस हमले में राघव गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसा होते देख किसी ग्रामीण ने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद एंबुलेंस से दोनेां को लेकर अस्पताल पहुंचे। चार दिनों में हाथी के हमले की यह दूसरी घटना है।