पखांजुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार जून को बस्तर संभाग में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पखांजूर नगर पंचायत में रहेंगं। इस दौरान सीएम नगरीय क्षेत्र के 182 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पटटा का वितरण करेंगे।
पखांजूर नगर पंचायत में सीएम के कार्यक्रम से पहले पखांजुर पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता संतराम सलाम को हाउस अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के अनुसार आप नेता संतराम सलाम क्षेत्र में विकास योजनाओं का लाभ जनसामान्य को हीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने को ऐलान किया था।