जगदलपुर। Mission 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण कर सकते हैं। पीएम मोदी जगदलपुर के लाल बाग मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे। मंच से वो केंद्र सरकार की योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीएम मोदी स्टील प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया ने सोमवार को जगदलपुर में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी बांटी गई। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने बताया कि जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी केंद्र की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं के जरिये स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।